फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने की मंजूरी देने का अनुरोध करेंगे : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से शहर के अस्पतालों में फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने की मंजूरी देने का अनुरोध करेंगे, ताकि दवाओं के लिए लंबी कतारों से बचा जा सके। केजरीवाल ने यह घोषणा मंगलवार को एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पतालों के औचक दौरे के बाद की।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
केजरीवाल के साथ इस दौरे पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री थे
केजरीवाल के साथ इस दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।केजरीवाल ने दोनों अस्पतालों में मरीजों से बात की और उन्हें जब यह पता चला कि जीबी पंत अस्पताल में कुछ दवाएं उपलब्ध नहीं हैं,तो उन्होंने अस्पताल के निदेशक को अपने कार्यालय में तलब किया।
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन
दवा काउंटर पर इंतजार का समय यथासंभव कम किया जाए
मुख्यमंत्री ने दोनों अस्पतालों के निदेशकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दवा काउंटर पर इंतजार का समय यथासंभव कम किया जाए।केजरीवाल ने इस बीच कहा है कि अस्पतालो में जो लोग दवा के लिए घंटो लाइन में खड़े रहते जिसकी वजह मरीज को भी परेशानी का सामाना करना पड़ता है साथ ही अस्पताल को भी भीड़ से परेशानी होती है तो उन्होने यह सुझाव दिया है कि लाइन में खड़े लोगो की समय सीमा को यथासंभव किया जाए ।
आगे इन समस्यो का समाना नही करना पडेगा
साथ ही उन्होने स्वस्थय मंत्री वह आला अधिकारियो को भी समस्याओ को सुनने को कहा है केजरीवाल ने मरीजो से मिल कर उनकी समस्ये सुनी तथा मरीजो को भरोसा भी दिलाया कि उन्हे आगे इन समस्यो का समाना नही करना पडेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)