केजरीवाल की दस गारंटियां-मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और फ्री इलाज…
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की गारंटियों पर कसा तंज
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं. रविवार को फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की गारंटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ केजरीवाल ने देश को 10 गांरटियां दीं. कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा.
Also Read: वाराणसी में पिकअप ने ली सिपाही की जान, दूसरे की हालत गंभीर
केजरीवाल ने कहा कि देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी थी, वह नहीं हुआ. उन्होंने कहा दो करोड़ रोजगार देंगे, वह भी नहीं हुआ। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे और 2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी, यह भी नहीं हुआ.
केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपए और किसानों की आय दोगुनी करने समेत कई गारंटियां दी थीं लेकिन आजतक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. मैंने दिल्ली और पंजाब के चुनावों में फ्री बिजली-पानी और अच्छे स्कूल और अस्पताल की गारंटी दी थी. उसे मैने पूरा किया. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त करने की गांरटी दी, स्कूल शानदार की गारंटी दी, मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया. हमने जितनी गारंटी दी वह सब पूरा किया. पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं. केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरा करेंगे. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी दी. उन्होंने कहाकि इन 10 गारंटियों की मैं गारंटी लेता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें पूरा कराया जाएगा. यह गारंटियां नये भारत का विजन हैं. यह गारंटियां देश को मजबूत करेंगी. इन्हें अगले पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा.
केजरीवाल की 10 गारंटियां….
-देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे और कहीं पावर कट नहीं लगेगा. गरीबों की बिजली फ्री करेंगे.
-सभी गांव और मोहल्लों में शानदार सरकारी स्कूल बनवाए जाएंगे. देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम होगा.
-हर गांव, मोहल्लों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे. हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल होगा. हर व्यक्ति के लिए शानदार और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे.
-चीन द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गई भारत की जमीन वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. सेना को इसके लिए पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी.
-अग्निवीर योजना को बंद करके सारी सैन्य भर्तियों को पुरानी प्रक्रिया की तहत किया जाएगा. अभी तक भर्ती किए सभी अग्निवीरों को पक्का कर दिया जाएगा.
-दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की गारंटी है. यह दिल्ली वासियों की पुरानी मांग है और इसे पूरा किया जाएगा.
-व्यापारी को खुलकर व्यापार करने की गारंटी है. जीएसटी को सरल किया जाएगा. ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकें.
-किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर फसलों के पूरे दाम दिलाएंगे.
व्यवस्थागत ढंग से बेरोजगारी को दूर करेंगे. अगले एक वर्ष में दो करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जायेगी.
-केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से मुक्ती की गारंटी दी. कहाकि भाजपा की वाशिंग मशीन का विनाश किया जाएगा. ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा. दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार होगा.