दिल्ली : कार के सेंट्रल लॉकिंग ने ली बच्चे की जान, शव बरामद
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से लापता एक छह वर्षीय बच्चे का शव उसके एक पड़ोसी की कार से बरामद हुआ। बच्चे की पहचान सोनू के रूप में की गई है, जो लापता होने से पहले रानी बाग के संत नगर में अपने घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे के पिता रामगोपाल ने सोमवार सुबह को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सोमवार अपराह्न लगभग चार बजे उसके पड़ोसी विजय आहूजा को अपने कार की पिछली सीट पर सोनू का शव मिला।” कार मृतक के घर के बाहर खड़ी थी।
प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आहूजा सुबह लगभग 11 बजे अपनी कार साफ रहे थे कि सोनू चुपचाप कार के अंदर जाकर छिप गया। कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम लगे होने की वजह से कार अपने आप लॉक हो गई, जिसे बच्चा नहीं खोल पाया।
Also read : बिहार के टॉपर गिरफ्तार, परीक्षाफल निलंबित
पुलिस के मुताबिक, सोनू कार में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, “हालांकि, हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)