फिर दहली दिल्ली, प्रशांत बिहार में धमाका, NIA को मिला सफ़ेद पाउडर …
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत बिहार में आज एक बार फिर धमाका हुआ है. धमाके की जानकारी पुलिस को दी गई है. जानकारी के बाद, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के बाद, फायर ब्रिगेड, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. धमाका किस कारण हुआ इसकी जानकारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि धमाके में ऑटो चालक घायल हुआ है. धमाका होते ही इलाके में सफेद धुआं का गुबार देखा गया.
स्कूटर में हुआ धमाका…
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत बिहार स्थित बंसी स्वीट्स के सामने खड़े एक स्कूटर में धमका हुआ है. घटना स्थल पर सफ़ेद पाउडर जैसी चीज मिली है. मौके पर मौजूद पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि धमाका किस चीज से हुआ है. रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास 20 अक्टूबर को भी एक धमाका हुआ था. इस विस्फोट से स्कूल की दीवार, आसपास की दुकानों और एक कार को नुकसान हुआ था.
ALSO READ : वाराणसी: नहीं रहे अंग्रेजों को नाको चना चबा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बीके बनर्जी
इलाके को किया गया सील…
बता दें कि, घटना के जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुँच गई है. इस हादसे में क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. कहा जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए. घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है.
ALSO READ : वाराणसी : पुलिस से बचने के लिए नहीं, जान की सुरक्षा को पहने हेलमेट
अक्टूबर में हुआ था हादसा…
बता दें कि इससे पहले प्रशांत बिहार में 20 अक्टूबर को धमाका हुआ था जो कि CRPF स्कूल के पास था जिसमें स्कूल की दिवार में छेद हो गया और आसपास की दुकाने और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस धमाके में भी सफ़ेद पाउडर मिला था और उस समय भी धमाके के बाद NIA ने जांच की थी लेकिन अभी तह उस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.