Delhi: आज तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से होगी भगवंत मान की मुलाकात…
जानें मुलाकात पर कितना कड़ा होगा पहेरा... ?
Delhi: तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति दी है. इसके साथ ही तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए आज दोपहर 12 बजे पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ही जंगले पर मौजूद रहेंगे. किसी तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति नहीं होगी. जेल नियमों के अनुसार, मुलाकात के लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा. वही शुक्रवार को जेल मुख्यालय में दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी हुई थी.
इन नियमों के साथ होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में मिलने के लिए किस जगह तैयारी कराई जाएगी और दोनों की मुलाकात के दौरान वहां सुरक्षा की क्या शर्तें लागू की गयी है. इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा है कि, इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री मान को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, मुलाकात दोपहर के समय “मुलाकात जांगला” में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी.
तिहाड़ जेल में होने वाली दोनों सीएम की मुलाकात के लिए पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडे और एक सहायक पुलिस आयुक्त ने तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से बुलाया गया है. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल की अगुवाई में हुई बैठक में सुरक्षा योजना बनाई गई थी, शुक्रवार की सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजीव परिहार के कार्यालय में तिहाड़ जेल प्रशासन की बैठक शुरू हुई और लगभग दोपहर तीन बजे समाप्त हुई.
क्या होगा मुलाकात का समय ?
12 बजे से दो बजे के बीच दोनों मुख्यमंत्री मिल सकते हैं, मुलाकात के समय का निर्धारण अंतिम समय में ही किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि, केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 अप्रैल को समाप्त होगी, जब उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में हैं.
Also Read: Muzaffarnagar: लिंटर गिरने से 20 मजदूर दबे, दो की मौत
केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई
गौरतलब है कि, दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले से ही आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद थे, इसके बाद ईडी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके चलते कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को सही करार दिया था और अब केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है और जिसपर आज यानी 15 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी.