दिल्ली विधानसभा चुनाव: बोले अरविंद केजरीवाल, तीसरी बार बनेगी सरकार

0

भगवान का दर्शन फिर वोट डालकर जब खाली हुए अरविंद केजरीवाल तो बोले के आप की ही सरकार बनने जा रही है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि लगातार तीसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने दिल्ली की महिला वोटरों से जमकर वोट देने की अपील की।

सीएम ने सिविल लाइंस के राजपुर रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पोलिंग सेंटर में अपने माता-पिता के साथ वोट डाला। वोट देकर निकले केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि सभी लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए।

वोट देने के बाद केजरीवाल ने कहा कि वह महिला वोटरों से अपील करना चाहते हैं कि वह जरूर डालने निकले। उन्होंने कहा, ‘मैं महिला वोटरों से खासकर अपील करता हूं कि वह कई बार वोट डालने नहीं जा पाती हैं। सबलोग वोट जरूर जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें। महिलाओं के कंधे पर ही मुल्क की और दिल्ली की तरक्की की जिम्मेदारी है।’

महिला वोटरों से अपील

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं महिला वोटरों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने घर के पुरुषों को समझाएं कि किसे वोट देना है। उनके समझाने से ही मुल्क, परिवार और दिल्ली का भविष्य बनेगा।’

मां-पिता का आशीर्वाद लेकर डाला वोट

सीएम केजरीवाल अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वोट डाला। बता दें कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जीत तय है।

11 फरवरी को आएंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान शुरू हो चुका है। केजरीवाल इस सीट से 2013 और 2015 में चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार मैदान में हैं। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उनके खिलाफ बीजेपी से सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि तीसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

वोट देने के लिए घर से निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और फिर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान करने के बाद उन्होंने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ फोटो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार मतदान करने वाले बेटे समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मैंने वोट किया। मैं सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मतदान करें। आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है।’

इस सीट से पहली बार शीला दीक्षित चुनाव जीती थीं

परिसीमन के बाद 2008 में बनी इस सीट से पहली बार शीला दीक्षित चुनाव जीती थीं। 2008 से पहले इस क्षेत्र का नाम गोल मार्केट विधानसभा था। 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 64 प्रतिशत, भारतीय जनता पार्टी को 29 प्रतिशत और कांग्रेस को पांच प्रतिशत वोट मिले थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More