बुझा देने के बाद दोबारा लगी AIIMS में आग, 7 घंटे बाद पाया काबू
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के शिक्षण ब्लॉक में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। दुर्घटना में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।
बता दें कि शाम 5 बजे एम्स के टीचिंग ब्लॉक के पहले और दूसरे माले पर लगी आग धीरे-धीरे पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
आग बुझाने के काम में दमकल की 34 गाड़ियों को लगाया गया। बीच में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन वह दोबारा भड़क गई।
मौके पर मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री-
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आग बुझाने और मरीजों की देखभाल के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की निगरानी की।
दिल्ली #AIIMS में आग लगने की घटना दु:खद है लेकिन संतोष की बात है कि अस्पताल प्रशासन की सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। पूरे मामले को मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर मॉनिटर कर रहा हूं। मरीजों को ऐतिहातन दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के डायल करें 011-26593308 pic.twitter.com/dWn0u3ciWR
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 17, 2019
स्वास्थ्य मंत्री ने विशेष अग्नि लेखा परीक्षण की आवश्यकता पर भी चर्चा की। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने और मरीजों की सुविधापूर्वक देखरेख के लिए एम्स के निदेशक और सभी सदस्यों को योगदान की सराहना की।
मरीजों को दी जा रही बेहतर सुविधा-
रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों ने मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मरीजों के ग्रुप पर इलाज व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का आदान-प्रदान करते रहे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : AIIMS में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलीं प्रियंका गांधी, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप