दिल्ली : AIIMS में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इमरजेंसी वार्ड के पास अचानक आग लग गई। शनिवार को अचानक पहली मंजिल पर आग लग गई।
धीरे-धीरे यह आग दूरी मंजिल तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
आग की सूचना मिलते ही सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग-
टीवी रिपोर्ट की माने तो आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अंदर हर ओर धुआं फैला हुआ है। फायर टेंडर्स शीशे को तोड़कर अंदर दाखिल हो रहे हैं।
एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकेंड फ्लोर पर स्थित पीसी ब्लॉक में लगी।
गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ही नहीं देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है।
यह भी पढ़ें: हिंदुओं का विश्वास, अयोध्या राम का जन्मस्थान : रामलला के वकील
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलीं प्रियंका गांधी, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप