आईजेपीएल : देहरादून रॉकर्स ने बनाई सेमी फाइनल में जगह
देहरादून रॉकर्स ने इंडियन जूनियर्स प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने पहले क्वार्टर फाइनल में एमपी वॉरियर्स को 69 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले एमपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। वॉरियर्स ने शुरुआती 12 ओवरों में 63 रन पर रॉकर्स के 3 विकेट गिरा लिए थे, लेकिन अंत के आठ ओवरों में टीम ने रॉकर्स को मैच में वापसी करने का मौका दिया और देहरादून ने 88 रन बना लिए।
Also read : मप्र : लेखापाल ने विधवा से रिश्वत ली, 4 साल कैद
रॉकर्स की तरफ से प्रतीक पनवर ने 43 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली वहीं अक्रोज्योती चट्टोपाध्याय ने 38 गेंदों में 37 रन बनाते हुए टीम को मजबूती दी और दोंनों की पारियों की मदद से टीम 20 ओवरों में 151 रन बना पाई।वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रखर प्रकाश यादव ने 12 रन देकर 2 विकेट, केसत चैट्री ने 26 रन देकर 1 विकेट
टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए
एमपी वॉरियर्स बल्लेबाजी करने आई तो उनके सभी अहम बल्लेबाज दबाव में आ गए। निचले क्रम में हर्षदीप चाचल (17 गेंदों में 28 रन) के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। टीम के सलामी बल्लेबाज समीर खान (11 गेंदों में 10 रन) और मुहम्मद रिआज (13 गेंदों में 12 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए।
टीम को 16.4 ओवरों में 82 रन पर ढेर कर दिया
वॉरियर्स ने अपने ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाजों को शुरू में ही खो दिए। बाद में टीम का स्कोर 14 ओवरों 7 विकेट पर 53 रन रहा। देहरादून रॉकर्स की तरफ से वॉरियर्स को रोहित राणा ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं सूरज सतवाल (10 रन देकर 3 विकेट) और जतिन भाटिया (16 रन देकर 2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 16.4 ओवरों में 82 रन पर ढेर कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)