रक्षामंत्री ने चीनी सैनिकों को बताया ‘नमस्ते’ का मतलब
सिक्किम के एक दिन के दौरे पर पहुंची देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सड़क मार्ग से नाथुला पहुंचीं। रक्षामंत्री ने चीन-भारत सीमा पर ना्थुला इलाके का दौरा किया और सेना के साथ बातचीत की। इस मौके पर सिक्किम सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि रक्षामंत्री का डोकलाम और अन्य टौकियों का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया।
सिक्किम सरकार ने बयान जारी कर दी जानकारी
सिक्किम सरकार के जनसंपर्क विभाग ने अपने बयान में कहा कि रक्षामंत्री ने नाथुला से वापस आने के बाद पूर्वी सिक्किम में बने नए ग्रीनफील्ड पाक्योंग हवाई अड्डे से गंगटोक और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। नाथुला पहुंचने पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को सलामी गारद दिया गया। इस दौरान पूर्वी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा पर सुरक्षा तैयारियों के बारे में बताया। इस मौके पर उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सारथ चंद्रा भी मौजूद रहे।
Acknowledged a row of Chinese soldiers from across the fence who were taking pictures on my reaching Nathu La. @DefenceMinIndia pic.twitter.com/7cWImtmfLG
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) October 7, 2017
रक्षा मंत्री का सीमावर्ती इलाके का दौरा डोकलाम में करीब 70 दिनों के गतिरोध के बाद भारत और चीनी सेना को वहां से हटे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद हुआ है। सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सीमा पर जब वह नाथुला पहुंचीं तो चीनी सैनिकों ने उनकी तस्वीरें ली।
Also Read : सीएम नीतीश की मुहिम ने कई दूल्हों को पहुंचाया जेल
चीनी सैनिकों ने रक्षामंत्री की खींच रहे थे तस्वीर
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने बाड़ के दूसरी ओर कई चीनी सैनिकों को देखा जो नाथुला पहुंचने पर मेरी तस्वीरें ले रहे थे।’’ उन्होंने बाद में सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और सेना तथा राज्य के वन विभाग के बीच भूमि मुद्दे समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए कहा।सिक्किम के मुख्यमंत्री चामलिंग ने रक्षामंत्री को श्चिम बंगाल के पड़ोसी दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चल रहे आंदोलन के कारण सिक्किम के लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया।
रक्षामंत्री ने चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब बताया
रक्षामंत्री ने चीनी सैनिकों से नमस्ते किया औऱ उन्हें नमस्ते का मतलब भी समझाया, इस दौरान चीनी सैनिकों ने भी काफी उत्साह के साथ रक्षामंत्री के साथ बात की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)