दीपोत्सव-2024: रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

0

अयोध्या: इस बार अयोध्या का दीपोत्सव-2024 अत्यंत खास होगा, क्योंकि सीएम योगी के नेतृत्व में होने वाला दीपोत्सव पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होगा. इस बार 25 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा. योगी सरकार के मार्गदर्शन में इस दीपोत्सव में रामनगरी में अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम दिखेगा. 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क स्थित मुख्य मंच पर छह देशों के साथ ही उत्तराखंड की रामलीला का भी मंचन होगा. हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से आध्यात्मिक बयार भी मुख्य मंच पर ही बहेगी.

 

Ayodhya Deepotsav Ram Mandir Diwali 2024 | Jansatta

मुख्य मंच पर छह देशों की रामलीला

बता दें कि 30 अक्टूबर को दीपोत्सव के मुख्य मंच रामकथा पार्क में छह देशों की रामलीला होगी. इसमें म्यामार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया व इंडोनेशिया के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. वहीं उत्तराखंड के कलाकारों की तरफ से रामलीला की प्रस्तुति भी मुख्य मंच पर ही होगी. सहारनपुर की रंजना नेव नृत्यमयी रामायण के जरिए आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगी, जबकि आगरा की प्रीति सिंह (प्रीति के परिंदे) हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से संकटमोचन के चरणों में हाजिरी लगाएंगी. दिल्ली की मैत्रेय पहाड़ी व उनकी टीम श्रीरामचरितमाानस नारी शक्ति पर प्रस्तुति देंगी. लखनऊ की अपर्णा यादव का भजन गायन भी मुख्य मंच पर ही होगा. दीपोत्सव के मुख्य मंच पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से होगा.

दीपोत्सव-2024 : रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम

दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी होगी प्रस्तुति

गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी 30 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. इसमें मध्य प्रदेश,असम,महाराष्ट्र , तेलंगाना, झारखंड ,बिहार ,राजस्थान, जम्मू की टीमें प्रस्तुति देंगी. हरियाणा की टीम घूमर, पंजबा की टीम भांगड़ा, नागपुर की शिवमुद्रा बहुद्देशीय संस्था की तरफ से ढोलताशा नृत्य होगा.

 

ALSO READ : जानें कौन है प्रिया मिश्रा, जिन्हें मिली टीम इंडिया में जगह…

शोभायात्रा प्रस्तुति में भी यूपी के कलाकारों की मंडली…

संस्कृति विभाग के निर्देशन में 28 से 30 अक्टूबर तक रामलीला दलों के कलाकारों द्वारा शोभायात्रा की प्रस्तुति होगी. इसमें अयोध्या की श्री मारुति नंदन हनुमन आदर्श रामलीला मंडल, श्रीबालाजी सांस्कृतिक विकास सेवा संस्थान, जय हनुमान मानस उत्थान आदर्श रामलीला मंडल, श्रीअवध आदर्श रामलीला समिति, श्रीजनक दुलारी संस्थान समेत 11 दल रहेंगे.

Ayodhya Ram Leela 2024 PM Narendra Modi Will Do Inauguration Manoj Tiwari  Malini Awasthi Celebs | Ayodhya Ram Leela 2024: अयोध्या की रामलीला का  उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, भेजा गया

ALSO READ : ग्राउंड फ्लोर पर बम है … लखनऊ के 10 होटलों को उड़ाने की धमकी…

10 बड़े मंचों पर भी लोककलाओं का प्रदर्शन करेंगे कलाकार

योगी सरकार द्वारा रामनगरी अयोध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10 बड़े मंच बनाए गए हैं. इनमें गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली, रामाघाट, बिड़ला धर्मशाला, भरतकुंड, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, नाका हनुमानगढ़ी साहबगंज, बस अड्डा बाईपास, रामकथा पार्क में लोककलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम शाम पांच से रात्रि 9 बजे तक होंगे. इसमें रामघाट पर अग्निहोत्री बंधु सरीखे कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।.वहीं इसमें यूपी के सभी जनपदों के कलाकार भी रामनगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More