दीपिका पादुकोण की गर्दन काटने वाले को 5 करोड़ का इनाम
‘पद्मावती’ फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कई विवादों से जूझती दिख रही है। संजय लीला भंसाली ‘पद्मावती’ फ़िल्म की शूटिंग के वक्त से ही अपने विवादों से खूब चर्चित में थी| शूटिंग के दौरान से फिल्म की रिलीजिंग तक विरोधियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के शूटिंग के ही दौरान करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था, जिस थप्पड़ को लेकर विवाद खुब चर्चे में रहा| हाल ही में फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से इस विवाद में और तेज़ी सी आ गयी। जगह-जगह फिल्म के विरोध का प्रदर्शन जारी है। वहीँ फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए, फिल्म के कुछ सीन को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म 1 दिसम्बर को सभी सिनेमा घरो में रिलीज़ हो जाएगी।
Also Read: श्री श्री रविशंकर ही नहीं ये भी अयोध्या विवाद सुलझाने में हो चुके है फेल
फिल्म को लेकर पद्मभूषण शास्त्रीय गायकों ने कहा-
इतिहास से तो हमेशा ही छेड़छाड़ होता है, अकबर के वक्त अबुल फजल ने भी किया था(पद्मावती के सवाल पर)। दिल्ली के प्रदूषण के चलते गला चोक हो जाता है,ऐसे ही हालात वाराणसी में भी– राजन मिश्र (पद्मभूषण शास्त्रीय गायक)
पब्लिसिटी के भूख के लिये विरोध करने वाले ऐसी हरकत करते हैं। मैं फ़िल्म पद्मावती देखने जाऊंगा। किसी को नग्नता दिख रही है। इतनी नग्नता नही है जैसी जैसी किताबो में छपी है। भले ही वो काल्पनिक है– साजन मिश्र (पद्मभूषण शास्त्रीय गायक)
साभार: UttarPradesh.org
https://youtu.be/jKBX9NEbDko
Also Read: प्रदूषण के खिलाफ आगे आये विराट कोहली, देखें वीडियो
अभिषेक सोम का विवादित बयान
जहां फिल्म पद्मावती के रिलीजिंग की डेट नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे विवादों का शिकंजा फिल्म को लेकर कसता दिख रहा है। क्षत्रिय समाज समूह के कई लोग इस फ़िल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दिखा कर, इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं। क्षत्रिय समाज का कहना है की सुप्रीम कोर्ट इस फ़िल्म को रिलीज होने पे रोक लगाये। इन सबके चलते आज क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने विवादित बयान देते हुए फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की गर्दन काट कर उनके पास लाने वाले को क्षत्रिय समाज की तरफ से उपहार के तौर पर 5 करोड़ रूपये की धनराशि दिया जायेगा। अभिषेक सोम ने फिल्म को लेकर जम कर जहर जहर उगला उन्होंने संजय लीला भंसाली को चेतावनी देते हुए बोला की ये फ़िल्म को वापस ले नही तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण के लिए बोला की उन्हें प्रधानमंन्त्री को नरेंद्र मोदी भी नहीं बचा सकते हैं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इस फ़िल्म पर रोक लगाई जाए। दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को ये देश छोड़ के जाना ही पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)