दुर्गा पंडाल में पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो लगने पर छिड़ी बहस…
कई बार नेता धार्मिक आयोजनों का राजनैतिक लाभ लेने के चक्कर में खुद ही अपनी फजीयत करा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया, जहां टाउनहाॅल में लगे मां दुर्गा के पंडाल में देवी माँ की प्रतिमा के आगे ही पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगा दी गई, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख आनन-फानन में आयोजकों को योगी-मोदी की तस्वीर को हटाना पड़ा।
मेयर अशोक तिवारी जारी किया ये फरमान
वाराणसी नगर निगम के एक बैठक के दौरान मेयर अशोक तिवारी ने दुर्गा पूजा पंडालों को फरमान दिया कि, वह अपने पंडाल पर सीएम और पीएम की तस्वीर लगाये। इसके पीछे तर्क दिया गया कि स्वच्छता मिशन की शुरुआत वाराणसी से हुई थी।
इस बारे में खुद वाराणसी नगर निगम के पीआरओ ने जानकारी दी कि मेयर ने पूजा पंडालों पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को लगाने के लिए कहा है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि वाराणसी नगर निगम सुर्खियों में बना हुआ है ,इससे पहले भी उनके ऑफिशल फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो को हैक करके पोस्ट किया जा चुका है तो कभी अजीगरीबों फरमान के चलते यह आये दिन सुर्खियों में रहते हैं।
also read : बनारस में परवान चढ़ने लगी दुर्गा पंडालों की चमक…
इस वजह से पीएम और सीएम की पंडाल में लगी तस्वीरें
इस बार नगर निगम, सबसे साफ सुथरा और अच्छी पूजा पंडाल को बतौर इनाम ₹10 हजार रुपए भी देगा जिसमें कई मानक को ध्यान में रखकर फैसला सुनाया जायेगा। उसी में से एक मानक मेयर द्वारा फोटो लगाने का भी है ,इसके बाद से ही विवाद गहराता चला गया।
उधर, स्थानीय नेता भी इस मामले को और तूल देने लगे। उनका कहना था कि देवी पंडाल के आयोजन से जुड़े लोग अलग-अलग राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन नगर निगम में भाजपाइयों का गहरा प्रभाव है। इसी के चलते नगर निगम की शह पर देवी पंडाल का भाजपाईकरण करने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें लगाई गईं हैं, वह भी ठीक देवी प्रतिमा के आगे।