जापान के पीएम फुमियो पर जानलेवा हमला, भाषण के दौरान हुआ हमला, बाल-बाल बचे

0

जापान के पीएम फुमियो किशिदा की सभा में भाषण के दौरान एक ब्लास्ट हो गया. उसी दौरान वह पर स्मोक बाम से भी हमला किया गया. फिलहाल पीएम को यह मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शकुशल निकल लिया है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर एक लोग को गिरफ्तार कर लिया है.

जापानी मीडिया के अनुसार, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था. स्मोक बम फेंके जाने के बाद वहां आसपास धुआं-धुआं हो गया था. इस घटना के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ भी लिया.

सभा में हुए ब्लास्ट में प्रधानमंत्री किशिदा बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि वह सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे.

भारत के पीएम की तरह नहीं सुरक्षा व्यवस्था…

जापान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भारत के पीएम की तरह नहीं होती है. जापान में काफी कठोर कानून है. वहां बहुत कम विदेशी लोग हैं. सुरक्षित देश में सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन शिंजो आबे पर हमले के बाद पुलिस ने इसको लेकर रिव्यू किया था और सुरक्षा पहले ज्यादा चाक चौबंद रखी गई थी, लेकिन अब मौजूदा प्रधानमंत्री की सभी में ब्लास्ट को लेकर जापान पुलिस को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू करना होगा क्योंकि आने वाले कुछ समय में हिरोशिमा शहर में जी7 की तैयारी भी हो रही है.

वर्ष 2021 में बने थे पीएम…

वर्ष 2021 में फुमियो किशिदा जापान के प्रधानमंत्री बने थे. इसके साथ ही वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2012 से 2017 तक विदेश मामलों के मंत्री के रूप में काम किया और 2017 में कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत रहे. 2017 से 2020 तक उन्होंने एलडीपी नीति अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता भी की थी. हाल ही में किशिदा भारत आए थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था.

पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए थे हमले…

जापान में ये दूसरी बार है जब किसी बड़े राजनेता की सुरक्षा में सेंध लगी हो. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की बीते साल 8 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला किया गया था. जब वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे उसी समय उनके ऊपर फायरिंग हुई और वो अचानक नीचे गिए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

Also Read: टेक्सास के डेयरी फार्म में बड़ा धमाका, 18 हजार गायों की मौत, जानें वजह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More