वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पतेरवां गांव के नई बाजार के निवासी 28 वर्षीय सुजीत पटेल ने शनिवार को फरीदपुर रिंग रोड के किनारे टिनशेड में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जहां घटना हुई है वहां सुभासपा कार्यालय बताया जा रहा है.
Also Read: कानपुर से भी ज्यादा है बनारस की गंगा में प्लास्टिक प्रदूषण
सुजीत का शव बेल्ट के फंदे से उसका शव लटका मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. खास बात यह कि उसने अपनी बाइक गिरवी रखी थी. उसके बाद ही उसकी फांसी पर लटकती लाश मिली.
गिरवी रख दी थी मोटरसाइकिल
मृतक के भाई अमरदीप पटेल ने बताया कि छोटे भाई सुजीत ने सारनाथ के गोला स्थित इन्क्लेव कॉलोनी केएक व्यक्ति के पास अपनी मोटरसाइकिल 20 हजार रुपये में गिरवी रखी थी. उसने 18 अप्रैल को अपने बरबसपुर निवासी साढ़ू के बेटे बृजेश पटेल से ऑनलाइन 22 हजार रुपये का भुगतान कराकर बाइक व कागजात ले लिया. इस घटना के बाद सुजीत का शव लटका मिला. लेकिन उसकी बाइक वहीं मिली जहां उसने गिरवी रखी थी. भाई का कहना है कि जब सुजीत का शव लटका मिला था तब सुजीत का चप्पल मौके पर नहीं था. शव मौके से हट जाने के बाद चप्पल वहीं मिला. पेशे से राजगीर सुजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी सात वर्ष पहले जौनपुर में हुई थी.एक बेटा और एक बेटी हैं. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवारवालों के संदेह जताने पर मामला गंभीर हो गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.