रातों-रात अपनी जुबान से पलटा पाकिस्तान, बोला- हमारे यहां नहीं है दाऊद इब्राहिम
27 साल बाद आखिरकार पाकिस्तान ने मान ही लिया कि मोस्टवांटेड आतंकी व 1993 में मुंबई धमाकों का गुनहगार दाऊद इब्राहिम कराची में ही है। दुनियाभर में आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाले वित्तीय कार्रवाई कार्यबल एफएटीएफ की काली सूची से बचने की कोशिश में पाकिस्तान को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है।
लेकिन हैरत तो उस वक्त हुई जब देर रात पाकिस्तान अपनी इस बात से पलट गया। अपने कबूलनामे से पलटी मारते हुए कहा है कि डी कंपनी का सरगना उसके देश में नहीं है।
शनिवार शाम को पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का ढोंग किया था। इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल कर पाकिस्तान ने स्वीकार किया था कि यह मोस्ट वांडेट आतंकी उसके देश में रह रहा है।
देर रात पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दाऊद के पाकिस्तान में होने की पुष्टि नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र को कई वर्षों से सूची दे रहा है। किसी संगठन पर नए प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव: रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: दाऊद के गुर्गे मांग रहे भाजपा विधायकों से फिरौती !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]