विराट कोहली को पछाड़कर आईपीएल में सबसे तेज पांच हजारी बने डेविड वार्नर

आईपीएल

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

वार्नर आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 135 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया जबकि कोहली ने आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने के लिए 157 पारियों का सहारा लिया था।

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना तीसरे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

वार्नर ने आईपीएल में अब तक 135 मैचों में 5037 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं।

वार्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 में नौ मैचों में अब तक तीन जीते हैं। टीम को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है।

यह भी पढ़ें: देश में सबसे पहले इन लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन, जानें कौन लोग होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग से वांटेड घोषित किये गये ये दो IPS अफसर, तलाश में जुटी कई टीमें; जानें पूरा मामला…

यह भी पढ़ें: ‘Mirzapur-2’ : UP के निवासी चुन सकेंगे मिर्जापुर का राजा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)