वार्नर का माफीनामा, ‘गलती के लिए खुद जिम्मेदार’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर(David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया और अब उन्हें इसका अफसोस भी है। वॉर्नर(David Warner) ने एक ट्वीट कर न केवल अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि अपने किए की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि क्रिकेट पर यह दाग लगा है।
वार्नर का माफीनामा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर(David Warner) ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस के लिए: मैं सिडनी जा रहा हूं और रास्ते में हूं। गलतियां हो गईं, जिससे क्रिकेट को नुकसान हुआ। मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं। मैं समझ सकता हूं कि इससे खेल और प्रशंसकों की उम्मीद टूटी। यह उस खेल पर एक दाग है, जिसे हम सभी पसंद करते हैं। जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं।’
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
Also Read : बॉल टैंपरिंग विवाद : स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने का बैन
कुछ समय परिवार के साथ गुजारना चाहता हूं
31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे सुकून की जरूरत है। कुछ समय अपने परिवार, दोस्तों और विश्वासपात्र सलाहकारों के साथ गुजारूंगा। कुछ दिनों बाद आपसे बात भी करूंगा।’
1 साल का लगा है बैन
स्मिथ और वॉर्नर(David Warner) आगामी कई सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। दोनों ने आईपीएल-11 में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। हालांकि बाद में चेयरमैन राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया कि स्मिथ और वॉर्नर इस साल आईपीएल-11 का हिस्सा नहीं होंगे।
नवभारत टाइम्स