बदली उपचुनाव की तारीख, अब 20 नवंबर को मतदान…
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का फैसला
लखनऊ: प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख बदल गई है. अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है.
यूपी के इन सीटों पर मतदान…
बता दें कि उतर प्रदेश के जिन सीटों में उपचुनाव होने है उसमें फूलपुर, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी की सीट शामिल है. यह सभी सीटें विधायक के सांसद बनने से खाली हुई है. लेकिन इस बीच एक सीट कानपुर की सीसामऊ की है जहां सोलंकी को सजा होने के चलते खाली हुई है.
ALSO READ : क्या है शेयर मार्केट, भारत में आया कब…
EC को पार्टियों ने लिखा पत्र….
बता दें कि, चुनाव तारीखों मेंबदलाव के लिए बसपा, भाजपा, कांग्रेस और रालोद समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.
ALSO READ : ”मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर कर रही भाजपा”- अखिलेश यादव
कार्तिक पूर्णिमा के चलते बदली तारीख…
बता दें कि, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के चलते विपक्ष की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. जिसमें पूर्णिमा के चलते तारीख बदलने का अनुरोध किया गया था कि पूर्णिमा के चलते काफी लोग स्नान के लिए बहार चलते जाते है जिससे चुनाव में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है. इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एंव पूजन के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही चले जाते हैं.