रेस्टोरेंट सर्च साइट Zomato हैक
रैनसमवेयर साइबर अटैक के बाद गुरुवार को ऑनलाइन रेस्टोरेंट डिस्कवरी और फूड डिलिवरी सर्विस कंपनी जोमाटो की वेबसाइट हैक हो गई हैं। खुद जोमाटो मैनेजमेंट ने इस बात का खुलासा किया है कि 1 करोड़ 70 लाख (17 मिलियन) यूजर्स के रिकॉर्ड्स उनके डाटाबेस से चोरी हो गए हैं। चोरी हुई इन्फॉर्मेशन में यूजर्स के ई-मेल ऐड्रेस, पासवर्ड और मोबाइल नंबर शामिल हैं।
1.70 करोड़ यूजर्स के रिकॉड्रर्स उनके डाटाबेस से चोरी
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस लीक में पेमेंट की जानकारी या क्रेडिट कार्ड डाटा को कोई खतरा नहीं है। इस हैकिंग की जिम्मेदारी डार्क वेब वेंडर ‘Nclay’ नाम के हैकर ग्रुप ने ली है।