दुनिया के सबसे बड़े अय्याश के नाम से फेमस और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के किंग कहे जाने वाले अमेरिकन पोकर खिलाड़ी डेन बिल्जेरियन(Dan Bilzerian) दिवालिया होने की कगार पर खड़े हैं. डेन की अय्याशी और अमीरी के चर्चे पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन इन दिनों उनका बिजनेस काफी घाटे में जा रहा है. लोग कयास लगा रहे हैं कि, अगर इसी तरह के हालात रहे तो जल्द ही डेन बिल्जेरियन दिवालिया करार दे दिए जाएंगे.
दरअसल, फोर्ब्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेन बिल्जेरियन(Dan Bilzerian) की कंपनी इग्नाइट कोरोना काल की वजह से घाटे में है. हालांकि उन्होंने उसमें फिर से काफी पैसा लगाया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस कंपनी के नुकसान और दोबारा निवेश के आंकड़े अलग-अलग दिए गए हैं.
इसके उलट डेन बिल्जेरियन मीडिया रिपोर्ट्स की इस बात पर तंज कसते हैं कि वे और उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर यह लिखा भी कि मीडिया हमारी कंपनी इग्नाइट के दिवालिया होने का इंतजार करती रह जाएगी.
डेन बिल्जेरियन की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम का किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके 32.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर आप हैरान रह जाएंगे. शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा.
उनकी हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है.हर वक्त लड़कियों से घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं. कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे.
एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, 2019 की शुरुआत में डेन बिल्जेरियन(Dan Bilzerian) की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग एक हजार करोड़ रुपये है. उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं.
दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन अक्सर शिरकत करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिये ही आता है. पिछले साल डेन बिल्जेरियन भारत के सबसे बड़े पोकर इवेंट ‘इंडिया पोकर चैम्पियनशिप’ में शामिल होने के लिए भारत आए थे. गोवा के आलीशान बिग डैडी क्रूज पर हुए इस इवेंट में भारत समेत दुनिया भर से लोगों ने शिरकत की.
अपनी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर डेन बिल्जेरियन इस पूरे इवेंट के दौरान चर्चा में तो रहे, लेकिन उनसे भी ज्यादा चर्चा उनकी घड़ी की रही. डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी थी, उसका नाम Richard Mille RM11-03 है, जिसकी कीमत 191,500 डॉलर (1.36 करोड़ रुपये) बताई गई.कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे. समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए.