अब कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति
दक्षिण कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर आ रही है। ये मामला दक्षिण कोलकाता के तरातला इलाके की है। इससे पहले त्रिपुरा में रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर लेनिन और तमिलनाडु में दलित विचारक पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है।
सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकार की घटनाओं से काफी आहत हैं। प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस प्रकार के मामले से सख्ती से निपटने की बात कही गई है। इस मसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृहमंत्री से भी बात की है।
also read : त्रिपुरा में तोड़ा गया एक और लेनिन का स्टैच्यू
बता दें कि 3 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद त्रिपुरा के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सब डिवीजन में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया था। साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं। इसके बाद मंगलवार को भी त्रिपुरा में ही लेनिन की एक और मूर्ति गिराने की बात सामने आई थी।
तमिलनाडु में भी तोड़ी गई मूर्ति
त्रिपुरा की घटना के बाद तमिलनाडु में बड़े समाज सुधारक रहे पेरियार की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी। इस घटना के बाद कोयंबटूर में कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम फेंका है। ये घटना कोयंबटूर के चिथापुडुर में सुबह 4 बजे हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिस दौरान ये घटना हुई उस दौरान दफ्तर बंद था, इसलिए किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
बीजेपी नेता के पोस्ट के बाद हुई घटना!
पेरियार की मूर्ति को तोड़ने की यह घटना बीजेपी नेता एच. राजा की एक फेसबुक पोस्ट के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि पेरियार की मूर्ति तोड़ने की यह घटना तमिलनाडु के वेल्लुर में मंगलवार रात को हुई। सूत्रों के मुताबिक ईवीआर रामास्वामी जिन्हें पेरियार के नाम से जाना जाता है, की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला के बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने पोस्ट को हटा लिया और माफी भी मांग ली।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)