दैनिक जागरण के क्राइम जर्नलिस्ट वेद प्रकाश लल्ला का निधन..
पत्रकारिता जगत से गुरूवार को बुरी खबर सामने आ रही है, जिसमें दैनिक जागरण में आजमगढ़ के जर्नलिस्ट वेद प्रकाश लल्ला का निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी उनके करीबी पत्रकार मित्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी है. बताया जा रहा है कि, उनका निधन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. बीते दिनों उनके साथ हुई दुर्घटना के बाद से उनका इलाज लखनऊ के मेंदांता अस्पताल में चल रहा था. इसके साथ ही उनके निधन पर आजमगढ़ जर्नलिस्ट क्लब ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पत्रकार मित्र ने दी निधन की सूचना
वेद प्रकाश लल्ला के निधन की पुष्टि उनके करीबी पत्रकार मित्र अरविंद कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट से माध्यम से दी है. इसमें उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार. लल्ला भाई ‘ उन्होंने आजमगढ़़ की पत्रकारिता में एक शून्य पैदा कर दिया. ऐसा शून्य जिसको कभी भी भरा नहीं जा सकता. शब्द साधक की स्मृतियों को नमन. परिवार को यह दुःख सहन करने की क्षमता ईश्वर दें. ऊं शांति”
Also Read: ”स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका” : अनिल राजभर
दुर्घटना के बाद दिमाग ने काम करना किया था बंद
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले पत्रकार वेद प्रकाश एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें काफी चोट लगी थी. जब उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो, डॉक्टरों ने बताया कि चोट लगने की वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है, जिसे आमतौर पर मेडिकल भाषा में ब्रेन डेड कहा जाता है. इसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां भी तीन चार दिन से लगातार उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज उन्होंने अस्पताल के बेड पर अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.