जेल में घूस और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाली आईपीएस का तबादला
सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताओं का पदार्फाश करने वाली भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डी. रूपा का सोमवार को तबादला कर दिया।
राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डी. रूपा आईपीएस (कर्नाटक 2000 बैच), पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के आयुक्त आईपीएस ए.एस.एन मूर्ति के स्थान पर अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।
सरकार ने रूपा के साथ ही चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला किया है। आप को बता दें कि सेंट्रल जेल में भ्रष्टाचार की बात करते हुए रूपा ने यह खुलासा किया था कि वी.के.शशिकला ने जेल अधिकारियों को घूस में 2 करोड़ रुपये दिए थे।
Also read : मुलायम सिंह के कहने पर कोविंद को दिया वोट : शिवपाल
डीजीपी(जेल) एचएन सत्यनारायण राव द्वारा वी.के.शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए 2 करोड़ रुपये की घूस लेने के मामले को उजागर करने के बाद आईपीएस रूपा चर्चा में आईं। वहीं आईपीएस रूपा के ट्रांसफर के इस मामले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह प्रशासकीय प्रक्रिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)