वाराणसी पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, झमाझम हुई बारिश…

0

वाराणसीः बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान दाना का असर वाराणसी और आसपास के जनपदों में दिखाई देने लगा है. सुबह से ही आसमान में छाए बादल रह रहकर बारिश में तब्दील होकर फुहारे की तरह बरस रहे हैं. इससे जहां मौसम सुहाना हो गया है वहीं ठंडी हवाओं के चलते हल्की कंपकपी भी लोग महसूस कर रहे हैं.

बारिश तापमान में दर्ज की गई गिरावट

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खूब भौतिक विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साइक्लोन के कारण अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. हवा के साथ बारिश हो रही है जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई है. यह फसलों को नुकसान पहुंचाएगी. बारिश होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत तटवर्ती इलाकों में तबाही मचा रहा है. इसका असर वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों में दिख रहा है.

मौसम में उतार-चढ़ाव..

दाना साइक्लोन के कारण पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. काशी सहित आसपास के जनपदों में शनिवार की शाम से ही ठंडी हवा चल रही है. वहीं आसमान में बादल भी छाए हुए हैं. काशी सहित आसपास के जनपदों में जगह-जगह बारिश के आसार बने हुए हैं. हवा के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को सिहरन महसूस हो रही है.

ALSO READ : MANN KI BAAT: डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग को लेकर पीएम ने की खास बातें…

ALSO READ : बिहार में हलचल, शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा RJD में शामिल

मौसम में रहेगा बदलाव- मनोज श्रीवास्तव

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भू भौतिकी विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव की मानें तो साइक्लोन के असर की वजह से मौसम बदला है. 29 अक्टूबर तक आसमान में बादलों की सक्रियता रहेगी. वहीं हवा का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान बूंदाबादी के भी आसार हैं. हवा के साथ बारिश से धान की फसल को नुकसान हो सकता है. बारिश होने के कारण सड़के भीग गई है. हालांकि आज बच्चों का छुट्टी है इसलिए बच्चे काफी राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं बारिश से त्यौहार के इस सीजन में लोगों को घर की साफ-सफाई संग बाजार आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More