देखते ही देखते देश में ताबही का मंज़र लेके चल पड़ा महाचक्रवाती तूफ़ान तौकते (Tauktae). केरल , कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद गुजरता की ओर बढ़ रहा है. तूफ़ान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, साथी ही कई सारे पेड़ गिर गए है और तमाम घरों को भी नुक्सान पहुंचा है.
तूफ़ान को देखते हुए गुजारत में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कच्छ जैसे इलाको में तूफ़ान की वजह से हवा और बारिश बढती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के हिसाब से तौकते चक्रवाती तूफ़ान 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तौकते अगले 24 घंटों में और खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स ने बंद की इन सामानों की डिलीवरी
#CycloneAlert As per the latest Satellite observation (INSAT-3DR) at 0730 IST, Extremely Severe Cyclonic Storm "Tauktae" now lay centered at 18.6N/71.6E, with a ragged eye. pic.twitter.com/SaiY25PmUB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2021
मुंबई में दिखने लगा तूफ़ान का प्रभाव
मुंबई में तेज़ हवा के साथ बारिश चालु हो गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने हालत को देखते हुए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई के वाडाला इलाकें में चक्रवाती तूफ़ान का असर देखने को मिलने लगा है. तेज़ हवाओं ले साथ रिमझिम बारिश भी लगातार हो रही है. तूफ़ान के मद्देनज़र मुंबई में 5 अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए है.
यह भी पढ़ें : WhatsApp की अगर नहीं मानी ये पॉलिसी तो नहीं कर पाएँगे इसे इस्तेमाल
गृह मंत्री ने दिए सावधानी के निर्देश
रविवार शाम देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा, महाराष्ट्रा, केरल, कर्नाटक और दमन एवं दीप में तूफ़ान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज, और तूफ़ान से निपटने के लिए स्वस्थ सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए .
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]