चक्रवाती तूफ़ान” फंगल” आज मचाएगा कहर…
Cyclone Fengal: भारतीय मौसम विभाग ने आज चक्रवात फंगल को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, तूफ़ान फंगल आज पुडुचेरी पहुँच सकता है जिसके चलते कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते तटीय इलाकों में बारिश का अनुमान है. इतना ही नहीं इस दौरान 90 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चलने का अनुमान है साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें भी उठने का अनुमान है.
तमिलनाडु में दस्तक देगा ‘फंगल’
IMD के मुताबिक, फंगल चक्रवाती तूफान की बारिश शुरू हो गई है. तमिलनाडु में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि तूफान थोड़ी देर पुडुचेरी के तटवर्ती क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किमी रहने के आसार हैं.
इन इलाकों में होगी तेज बारिश…
आईएमडी ने 30 नवंबर के लिए चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके अलावा रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
चेन्नई में उड़ानें प्रभावित…
फंगल तूफ़ान के कारण मौसम काफी ख़राब है जिसके चलए उड़ाने काफी प्रभवित है. IMD अलर्ट के बाद उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. साथ ही कुछ उड़ानें रद्द भी हो सकती हैं. इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों से फ्लाइट के स्टेटस देखने के लिए अपनी वेबसाइट से जानकारी की बात कही है. कंपनी ने कहा कि फ्लाइट कैंसल होने की स्थिति में कंपनी के वेबसाइट पर जाकर रिफंड का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा अपनी सुविधानुसार वैकल्पिक उड़ान बुक कर सकते हैं.