भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए सोमवार का दिन स्वर्णिम रहा. बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेन्स सिंगल्स में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने मलेशिया के शटलर जे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से मात दी. इससे पहले पीवी सिंधु ने वुमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड मेडल जीतने पर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन को बधाई दी. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए यह 20वां गोल्ड मेडल और कुल 57वां पदक है.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से पीवी सिंधु को बधाई देते हुए लिखा
‘एक और स्वर्ण पदक से अलंकृत मातृशक्ति..! अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर पीवी सिंधु जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! यह स्वर्ण पदक आपकी लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा एवं एकाग्रता का परिचायक है.’
एक और स्वर्ण पदक से अलंकृत मातृशक्ति..!
अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से #CommonwealthGames2022 की #Badminton प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर @Pvsindhu1 जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
यह स्वर्ण पदक आपकी लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा एवं एकाग्रता का परिचायक है।#PVSindhu pic.twitter.com/hiPFeyc0KR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2022
सीएम धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए लिखा
‘शाबाश लक्ष्य..! उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है. हमें आप पर गर्व है.’
शाबाश लक्ष्य..!
उत्तराखण्ड के सपूत @lakshya_sen जी को #CommonwealthGames2022 की #Badminton प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।
आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है।
हमें आप पर गर्व है।#LakshyaSen pic.twitter.com/qvlClYHDz0
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2022
बता दें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत को यह 5वां मेडल मिला है. इससे पहले पीवी सिंधु ने गोल्ड, मिश्रित टीम ने सिल्वर जीता था. वहीं, भारत के दूसरे पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा वुमेन्स डबल्स में त्रीशा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
लक्ष्य सेन का यह गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक है. भारत को सर्वाधिक 6 गोल्ड कुश्ती में मिले हैं. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 3, मुक्केबाजी में 3 और टेबल टेनिस में भी 3 मेडल मिले हैं. वहीं, ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत को इस बार एक ऐतिहासिक गोल्ड ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने दिलाया है. साथ ही लॉन बॉल में महिला टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा भारत को अभी तक 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज भी मिले हैं.