होम ग्राउंड पर सीएसके के पास लखनऊ से हिसाब चुकता करने का अवसर
LSG vs CSK Live : IPL 2024 के 39वें मुकाबले में आज एक बार फिर CSK और LSG के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला आज चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेलडियम में होगा. इस IPL सीजन में चेन्नई अभी तक 7 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीती है जबकि LSG की बात करें तो 7 में से 4 मुकाबले जीती है. csk अपना पिछले मुकाबला लखनऊ में LSG के खिलाफ हार गई थी, जहाँ आज चेन्नई इस बार बदला लेना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट…
इस बार के ipl में चेपक मैदान कुछ अनोखा बर्ताव करता आया है जिसके कारण यहाँ मैच का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है. यहाँ की पिच कभी धीमी तो कभी तेज होती है. ऐसे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना मुश्किल हो जा रहा है. यहाँ पर अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मुकाबले में CSK को जीत मिली है.
होम ग्राउंड में CSK का दबदवा…
बता दें कि CSK का अपने होम ग्राउंड में दबदवा रहा है. यहाँ पर खेले गए इस सीजन के अभी तक के मुकाबलों में चेन्नई को जीत मिली है. वहीँ, आज के मुकाबले में फैंस को उम्मीद होगी की आज का मुकाबला भी CSK जीते और अपना रिकॉर्ड कायम रखे.
CSK vs LSG हेड टू हेड
अगर आज के मुकाबलों से पहले दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक IPL में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए है जहाँ पर दो मैचों में लखनऊ और एक मैच में चेन्नई को जीत मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
”अब प्रसार भारती नहीं, प्रचार भारती है”
आईपीएल में चेपक का रिकॉर्ड
एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 110 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 65 मैच एक टीम ने जीते, जबकि 45 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी. इस मैदान पर आईपीएल के कुल 76 मैच खेले गए हैं, जिसमें मेजबान टीम ने 51 मैच जीते, जबकि मेहमान टीम ने 25 मैच जीते.
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ/नवीन उल-हक और मोहसिन खान.