शौर्य दिवस : शहीदों के परिजनों के लिए आया ‘CRPF वीर परिवार’
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज 54वां शौर्य दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने ‘वीर परिवार’ मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया।
इस काम आएगा यह एप—
इस एप में शहीद के परिवार वालों को मिलने वाले लाभ को दर्शाया जाएगा। यही नहीं इस एप के माध्यम से परिवार वालों से जुड़ी किसी भी समस्या का निदान होगा।
शहीदों के परिजनों को सम्मान—
दिल्ली के नेशनल पुलिस मेमोरियल में हुए 54वें शौर्य दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हम शहीद जवानों से प्रेरणा लेते हैं। साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हम शहीदों को हमेशा याद रखेंगे।
यादगार वर्ष है 1965—
1965 में आज के ही दिन CRPF की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात में कच्छ केरण में सरदार पोस्ट पर बहादुरी से लड़ते हुए पाकिस्तानी ब्रिगेड के हमले को नाकाम किया था। CRPF के जवानों ने पाकिस्तान के 34 सैनिकों को मार गिराया था और चार को जिंदा पकड़ा था। इस लड़ाई में CRPF के छह जवान शहीद हो गए थे। इतिहास में पहली बार मुट्ठी भर जवानों ने शत्रु के पूरे सैन्य ब्रिग्रेड को करारी शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें: सेना को मिली ‘धनुष’, जाने इसकी खासियत
यह भी पढ़ें: शहीद दिवस : ये थी भगत, राजगुरु और सुखदेव की आखिरी ख्वाहिश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)