वाराणसी। लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील क्या मिली, अपराधी बेकाबू हो गए हैं। पिछले दस दिनों में क्राइम का ग्राफ बढ़ने लगा है। शुक्रवार की रात वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर स्थित एक रेस्टुरेंट पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
घटना के समय वहां एक कस्टमर भी दिखाई दे रहा है जिसने भाग कर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस सम्बन्ध में सीओ सदर ने बताया कि रेस्टुरेंट मालिक ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर जांच किया जा रहा है।
रेस्टोरेंट को लक्ष्य करके चलाई गोली
वाराणसी के रोहनियां थाना अन्तर्गत मोहनसराय स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज के सामने हाइवे इन रेस्टूरेंट पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे वहां दहशत फ़ैल गयी। कार से आये बदमाशों ने आराम से कार रोकी और उससे बाहर आये। दो की संख्या में आये बदमाशों ने अपना मुंह ढक रखा था। इस सम्बन्ध में रेस्टुरेंट के मालिक शुभम सिंह ने बताया कि कल रात दो बदमाशों ने रेस्टुरेंट को लक्ष्य करके तीन गोली चलाई और यहाँ से भाग गए।
#लॉकडाउन में ढील मिलते ही #वाराणसी में बेखौफ हुए अपराधी, सरेराह फायरिंग से दहशत@Uppolice @varanasipolice #UPPolice pic.twitter.com/p1W66dk9az
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 20, 2020
रेस्टोरेंट में मच गई अफरा-तफरी
शुभम ने बताया कि दोनों ने अपना मुंह ढक रखा था। उस समय हमारा एक कस्टमर भी बाहर मौजूद था जिसने अंदर दौड़कर अपनी जान बचाई। शुभम ने आरोप लगाते हुए कहा कि 12 जून को रेस्टुरेंट में ही हमारी कुछ लोगों से मारपीट हुई थी, जिसके बाद हमने दो लोगों को पकड़कर थाने भी पहुंचाया था, जहाँ उनपर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छोड़ दिया गया था। इसके बाद हमने इस सम्बन्ध में रोहनिया थाने पर तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें: 21 जून को भारत में बड़ा साइबर अटैक! चीनी हैकर्स के निशाने पर 20 लाख यूजर्स
यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण : मेष, सिंह, कन्या एवं मकर राशि वालों की चमकेगी किस्मत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)