Crime Diary – वारदात दर वारदात, महकमे के लोगों ने ही लगाए खाकी के दामन पर दाग
वर्ष 2023 बीतने में एक दिन ही बाकी हैं. अपराध सिर चढ़कर बोलता रहा और पुलिस अपराधियों के पीछे-पीछे लगी रही. मासूमों व महिलाओं से दरिंदगी की घटनाओं ने शर्मसार किया. खाकी के दामन में दाग लगाने में उसी महकमे के लोग पीछे नही रहे. आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के दो माह होने जा रहे हैं और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी तो दूर उन्हें चिह्नित भी नहीं कर सकी. ताबड़तोड़ चोरियां और लूट की घटनाएं होती रहीं और पुलिस कुछ मामलों के आधे-अधूरे खुलासे कर कोरम पूरा करती रही, साल बीतने जा रहा और कई मामलों के खुलासे तक नही हो सके, छोटे-मोटे मामलों में तो पुलिस का रवैया देख लोग मुकदमा भी दर्ज कराने थाने नही गये, लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाएं हुई. कई सनसनीखेज घटनाओं ने लोगों को हिलाकर रख दिया. कई मामलों में पुलिस बैकफुट पर नजर आई.
भेलूपुर डकैती कांड में उसी थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करना पड़ा. दो दरोगाओं को एंटी करप्शन ने घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. नौ नवंबर की रात बदमाशों ने रोहनिया थाना के अमरा खैरा क्षेत्र की वैष्णो विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग रवींद्रनाथ सिंह और उनकी पत्नी गायत्री सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट हुई.पुलिस अबतक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई. ऐसा ही एक अन्य प्रकरण चौबेपुर थाना क्षेत्र का भी है. नौ नवंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव निवासी सिकंदर उर्फ पगालू की हत्या कर अधजला शव बदमाशों ने उसके घर के पास फेंक दिया.
मासूमों और किशोरों के लिए भयावह रहा साल
19 अक्तूबर को तीन बीघा जमीन के लालच में ढाई साल के कृष्ण कुमार का अपहरण कर उसके चाचा ने उसकी हत्या कर दी.
1 सितम्बर को सिगरा क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव को बॉक्स में भरकर भदोही ले जाकर आग लगा दिया गया.
16 अगस्त को फूलपुर के बरही नेवादा गांव निवासी 15 वर्षीय मुकेश कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.
14 अगस्त की रात काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से माता-पिता के साथ सोये गरीब परिवार की पांच वर्ष की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई.
6 जुलाई को चार बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में एनजीओ संचालक भोगाबीर निवासी सुनील शुक्ला के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
23 जून को जंसा क्षेत्र स्थित ननिहाल आई 10 वर्षीया बालिका के साथ मामा ने दुष्कर्म किया.
19 मई को गंगा आरती देखकर घर जा रही किशोरी के साथ बाबतपुर में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
29 अप्रैल को 12 वर्षीय मोहम्मद अनस की फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या कर दी गई.
1 मार्च को फुलवरिया क्षेत्र में 11 वर्ष की बालिका को समोसा खिलाने के बहाने चचेरे भाई और एक किशोर ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया, फिर गला दबाकर हत्या के बाद शव खंडहर में फेंक दिया.
28 जनवरी को दोषीपुरा में फिरौती वसूलने के इरादे से साढ़े चार वर्ष के अबू इस्माइल का अपहरण कर हत्या कर दी गई.
खाकी के दामन पर इन्होंने लगाए दाग
कमिश्नरेट के 12 पुलिसकर्मियों ने खाकी की साख पर बट्टा लगाया. सभी बर्खास्त कर दिए गए. पांच अगस्त को अलग-अलग आरोप सिद्ध होने पर सिपाही अमित कुमार, मनोज कुमार तिवारी, संजय कुमार शुक्ला, हरिबंश भारती और अर्दली अमृतलाल को बर्खास्त किया गया. 10 जून को डेढ़ करोड़ की डकैती के मामले में भेलूपुर थाने के पूर्व इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे, दरोगा सुशील कुमार, महेश कुमार व उत्कर्ष चतुर्वेदी और सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय व शिवचंद को बर्खास्त कर दिया गया. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपितों को गिरफ्तार करने के वजाय पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास होता रहा. इसके अलावा 11 मई को जंसा थाने में तैनात दरोगा अभिषेक वर्मा और नौ सितंबर को मंडुवाडीह थाने की मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव को एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार गया. इन दरोगाओं ने विवेचना में धारा कम करने के एवज में घूस मांगे थे.
अपराध का आंकड़ा
डकैती – 5
लूट – 24
हत्या – 42
हत्या का प्रयास – 28
चोरी – 600 से ज्यादा
दुष्कर्म – 74
छेड़खानी – 129
अपहरण – 187
साइबर क्राइम – 375
सड़क हादसों में 317 लोगों ने गंवाई जान
वर्ष 2023 में अब तक जिले में सड़क हादसों में 317 लोगों की जान गई। इसके अलावा 335 लोग घायल हुए. सबसे भीषण हादसा फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव के समीप चार अक्तूबर की भोर में हुआ. ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार के घुसने के कारण दो सगे भाइयों और उनकी पत्नियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
शहर के माहौल को बिगाड़ने का हुआ प्रयास
29 जुलाई को दोषीपुरा में ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय आपस में भिड़ गए और जमकर बवाल हुआ. इस मामले में जैतपुरा थाने में 36 नामजद और 4000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. पांच नवंबर 2023 की देर शाम संवेदनशील लाटभैरव मंदिर में आरती के दौरान पुजारी पर पथराव कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. अज्ञात लोगों के खिलाफ आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन वह चिह्नित नहीं किए जा सके.
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी विवाद : पहली बार हुआ सर्वे
वर्ष 2023 में वाराणसी की जिला जज की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे देशभर में सुर्खियों में रहा. अदालत के आदेश से ज्ञानवापी परिसर (सील वजूखाने को छोड़कर) सर्वे रिपोर्ट एएसआई ने दाखिल कर दी है. इस पर छह माह में सुनवाई पूरी करने का आदेश है. इसके अलावा जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट ने करीब तीन दशक पुराने अवधेश राय हत्याकांड मे माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास और धमकाने के मामले में साढ़े पांच साल की सजा सुनाई थी. विहिप के कोषाध्यक्ष रहे नंदू रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले में सुनवाई अंतिम दौर में है.
सनसनीखेज वारादातें : मां की लाश के साथ एक साल से रह रही थीं दो बेटियां
जिले में वर्ष 2023 में कुछ अजीबोगरीब और सनसनीखेज वारदातें भी हुईं. 29 नवंबर को लंका थाना क्षेत्र के मदरवां में दो बेटियां पल्लवी और वैष्णवी अपनी मां ऊषा के शव के साथ साल भर से घर में रह रही थीं. 25 अक्तूबर को चौक थाना के गोला गली पटनी टोला में पिता किशोर वाही के शव के साथ बेटे सुमित वाही के घर में रहने का मामला सामने आया. इसी महीने की सात अक्टूबर को देवनाथपुरा स्थित आंध्रा आश्रम के काशी कैलाश भवन के एक कमरे में सूदखोरों से परेशान आंध्र प्रदेश के दम्पती और उनके दो बेटों ने फंदा लगाकर जान दे दी थी.
बच्चा चोर गैंग समेत कई बड़ी घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
12 जनवरी को राजातालाब थाना के मिल्कीपुर गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैला दी थी. हत्यारा घर का दामाद ही निकला. दामाद ने ही पत्नी समेत साले और सास की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया था. 14 मई की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र शुक्ल चौराहे के पास सड़क किनारे सो रहे 4 साल के मासूम के अपहरण घटना ने भी हैरान कर दिया था. इस घटना में सड़क किनारे सो रहे संजय कुमार के 4 वर्ष के बेटे को कार सवारों अपहरण लिया था. इस घटना के जरिए बच्चा चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ. तीन राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 18 अगस्त को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवां हाईवे के किनारे दीवान ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर हंगामा किया था. 19 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हत्या उसके दोस्त ऑटो चालक ने शराब के नशे की थी. सिगरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के 50 लाख लेकर फरार होने की घटना 22 अक्टूबर को हुई. इस मामले में सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारी दीपक झा और उसके साथी पकड़े गये. सर्राफा व्यापारी के घर डकैती के प्रयास की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला में 22 नवंबर को हुई. सर्राफा व्यवसायी के घर चार लुटेरे पिस्टल के साथ पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद पुलिस ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए 8 अंतरराज्यीय लुटेरों को राजातालाब से गिरफ्तार किया गया था। बड़ागांव थाना क्षेत्र के चंद्रा अपार्टमेंट में कृष्णकांत यादव उर्फ रोहित के फ्लैट से 40 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई. पुलिस ने कृष्णकांत के यहां शेयर ट्रेडिंग का काम सीखने आने वाले युवक और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. 20 दिसम्बर को शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई में क्राइम ब्रांच के सिपाही बनकर पांच बदमाशों ने स्टील एजेंसी के कर्मचारी के तीन लाख रूपये लूटे थे. पुलिस ने 30 दिसम्बर को पांचों को गिरफ्तार कर पूरे रूपये बरामद कर लिये. डकैती मे जेल भेजा.