क्रिकेटर सरफराज के भाई मुशीर दुर्घटना में घायल, हालत नाजुक..
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उनके छोटे भाई क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे के समय वह अपने पिता के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पलट जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें मुशीर को काफी गंभीर चोट आयी है. हालांकि, हादसा क्यों हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मुशीर बुरी तरह से जख्मी हो गए है, गनीमत यह रही है कि, उनकी जान बच गई है. लेकिन इस चोट के कारण मुशीर अब मुंबई के लिए ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे.
बताया जा रहा है कि, इस हादसे की वजह से मुशीर के इस हादसे के बाद कम से कम 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की आशंका है यानी वो वे ईरानी कप ही नहीं बल्कि मुंबई की तरफ से भी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि, सरफराज खान का परिवार यूपी के आजमगढ़ से ताल्लुक रखता है, लेकिन काफी सालों पहले पिता मुंबई आ गए थे.
अधिकारी ने दी ये जानकारी
एमसीए अधिकारी ने बताया है कि, “कल रात उनका (मुशीर) एक्सीडेंट हो गया और वे ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे. हमें नहीं पता कि उन्हें किस तरह की चोट लगी है, एमसीए उनके पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है” 1 से 5 अक्टूबर तक रणजी ट्रॉफी डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई में शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप खेलना है. हालांकि, मुंबई ने अभी तक मुशीर के रिप्लेसमेंट के लिए किसी भी खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है. मुशीर भी 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले मुंबई 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन से बाहर रह सकते हैं.
भारत के ब्रेकआउट सितारों में से एक मुशीर
19 वर्षीय मुशीर खान भारतीय स्टार बैटर सरफराज खान का छोटा भाई है, हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेल रहे थे. मुशीर ने इंडिया-बी के लिए बेंगलुरु में अपने डेब्यू दलीप ट्रॉफी मैच में शतक ठोका था. मुशीर के बाद चार पारियों में वह सिर्फ छह रन जोड़ सके और दो बार शून्य पर आउट हुए थे. वही फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुशीर 2024 की शुरुआत में पिछले अंडर-19 विश्व कप में भारत के ब्रेकआउट सितारों में से एक थे औऱ उन्होने शानदार वापसी की थी.
मुशीर ने लगभग दो साल में अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ विदर्भ के खिलाफ रणजी फाइनल में चमकने से पहले अपना पहला प्रथम श्रेणी दोहरा शतक ठोका था. मुशीर ने दूसरी पारी में शतक बनाया और मुंबई ने अपना रिकॉर्ड 42वां रणजी खिताब जीता था. मुशीर ने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 50 से अधिक के औसत से 700 से अधिक रन बनाए हैं, उन्होंने तीन शतक ठोके हैं.
Also Read: बारिश ने डाली खलल, कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने खोए तीन विकेट
ईरानी कप के लिए मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस.