कोहली ने खेली विराट पारी, 3-1 से सीरीज पर कब्जा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सिरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से जीत लिया है। गुरुवार को खेले गए पांचवें और आखिरी मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सिरीज पर कब्जा कर लिया। पांच मैचों की सीरीज का एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सकता था।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में भारत ने 79 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया।
कप्तान कोहली ने जड़ा 28वां शतक
इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 28वां शतक जमाया। इस पारी में कोहली ने 115 गेंदों का सामना किया और 111 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 12 चौके और दो शानदार छक्के भी निकले। टीम इंडिया के कप्तान को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। कोहली ने इस पारी में पहले रहाणे के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी की और उसके बाद कार्तिक के साथ मिलकर सौ से ज्यादा रन जोड़े। इससे पहले भारतीय पारी के पहले ही ओवर में जोसफ ने धवन (04) को आउट कर भारत को पहला झटका दे दिया। इविन लुईस ने धवन का कैच पकड़ा।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान होल्डन ने भी तेज-तर्रार 36 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, उमेश यादव ने तीन तो वहीं पांड्या और जाधन ने एक-एक विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के ओपनर लुईस को 9 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिला दी।
वेस्टइंडीज के 205 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 79 गेंद शेष रहते महज दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी थी क्योंकि अगर ये मैच वेस्टइंडीज जीत जाती तो ये सीरीज 2-2 से बराबर हो जाती, जो भारतीय टीम नहीं चाहती थी। आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने अपने कैरियर का 28वां शतक जड़ा इसके साथ ही मैच को भी जिताया।
इस पारी में कोहली ने 115 गेंदों का सामना किया और 111 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 12 चौके और 02 शानदार छक्के भी निकले। टीम इंडिया के कप्तान को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।