अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में जुटेंगे क्रिकेट के दिग्गज
23 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे स्टेडियम का शिलान्यास
वाराणसी।गंजारी में अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टोडियम की नींव पीएम मोदी 23 तारीख को रखेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टोडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के दिग्गज हस्ती भी शामिल होंगे। सचिन तेदुलकर, रवि शास्त्री भी वाराणसी आएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी रोजर, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल होंगे। हाकी स्टिक से अपनी चमक बिखेरने वाले ललित उपाध्याय भी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्टेडियम के शिलन्यास के बाद सभी खिलाड़ी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी एनसीसी और एनएसएस के छात्र, लोकल खिलाड़ी भी बनेंगे। सभी खेलों के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। यूपी का सबसे हाईटेक होगा यह स्टेडियम।
451 करोड़ की लागत से क्रिकेट स्टेडियम का होगा निर्माण
वाराणसी के गंजारी में भारत का सबसे हाईटेक और नये तकनीकी से स्टेडियम का निर्माण होगा इस स्टेडियम की 23 तारीख को पीएम मोदी नींव रखेंगे। 451 करोड़ की लागत से क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा एकसाथ 30 हजार दर्शक क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं स्टेडियम डे और नाइट दोनों के लिए तैयार किया जाएगा। भारत के बाकी स्टेडियमों से हटकर होगा यह स्टेडियम विदेशी स्टेडियम की तर्ज पर इस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के लिए 30.86 एकड़ जमीन पहले से ही एक्वायर कर ली गई है। किसानों का मुआवजा भी दिया जा चुका है। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किया है। बीसीसीआई की टीम इसके पहले भी गंजारी का दौरा कर चुकी है। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगी।
also read : जानिए कौन है हरदीप सिंह निज्जर, जिसकी हत्या के आरोप में भारत सरकार सिरे से हुई खारिज …
स्टेडियम के आस पास के गांवों की बदलेगी सूरत
गंजारी में 30.86 एकड़ में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से इस क्षेत्र के विकास का रास्ता खुल जाएगा। आस पास के गावों को एक मॉडल की तरह डेवलप किया जाएगा। होटल और गेस्ट हाउस के कारोबार करने का एक नया रास्ता भी खुलेगा। स्टेडियम के आस पास के गांवों के युवाओं को भी क्रिकेट में आगे बढ़ने का एक नया रास्ता मिल जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं को भी बहुत कुछ क्रिकेट से सीखने को मिलेगा।
also read : अब अतीत का हिस्सा होंगी मुम्बई की डबल डेकर बसें, जानें कैसा रहा 86 सालों का सफर..