वैसे तो आप सभी ने कई अलग-अलग जगहों पर पिज्जा पार्टी की होगी. मगर, कभी स्पेस में पिज्जा पार्टी होते हुए देखा है. दरअसल, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने स्पेस में हो रही पिज़्ज़ा पार्टी ऐसी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. नासा ने कैप्शन में लिखा ‘एक आर्बिटल रेस्तरां के दृश्य. यहां अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जीवन का एक टुकड़ा है. क्रू मेंबर्स के सदस्य हमारे ऊपर लगभग 250 मील (402 किमी) की परिक्रमा करते हैं, हालांकि वे कभी भी पृथ्वी पर हमारी कुछ पसंदीदा परंपराओं से बहुत दूर नहीं होते हैं- जैसे पिज़्ज़ा नाइट.’
इस इंस्टाग्राम पोस्ट में आईएसएस के क्रू मेंबर्स- डेनिस माटेव, ओलेग आर्टेमयेव, सर्गेई कोर्साकोव, केजेल लिंडग्रेन, जेसिका वॉटकिंस और सामंथा क्रिस्टोफोरेटी शामिल हैं. बॉब हाइन्स नामक क्रू मेंबर्स में से एक को पर्सनल-साइज-पिज़्ज़ा के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. एक इमेज में, नासा की अंतरिक्ष यात्री जेसिका वॉटकिंस को माइक्रोग्रैविटी में अपने पिज्जा पर टॉपिंग को असेंबल करते और मुस्कुराते हुए नजर आती हैं. नासा की यह पोस्ट काफी पंसद की जा रही है. इसे 418,539 लाइक मिल चुके हैं और पोस्ट पर सैंकड़ों कमेंट्स भी किए गए हैं.
कैप्शन में नासा ने लिखा ‘आईएसएस के क्रू मेंबर्स के पास कोई भी पसंदीदा डिश चुनने का विकल्प होता है, भले ही वे पृथ्वी से 250 मील (लगभग 402 किमी) ऊपर हों. अंतरिक्ष एजेंसी का जॉनसन स्पेस सेंटर उन्हें हर संभव तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है.’ नासा ने कहा कि खाद्य पदार्थ नासा जॉनसन स्पेस सेंटर के स्पेस फूड सिस्टम्स लेबोरेटरी से आते हैं और चालक दल के सदस्यों को मानक मेनू से 200 से अधिक व्यंजन चुनने की सुविधा होती है.