बनारस में बिना लाइसेंस के होटलों पर शिकंजा, मनमानी पर लगेगी रोक
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी से इंग्लिशिया लाइन तक बिना लाइसेंस के 57 होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस संचालित हैं.
वाराणसी में तीन साल पहले जिला प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच में 45 होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस बिना लाइसेंस के संचालित पाया था. उस दौरान सख्ती करते हुए इनमें से कईयों को बंद कराया गया था लेकिन बाद में वे धीरे-धीरे खुल गए. इतना ही नहीं इसके साथ कई नए होटल व गेस्ट हाउस भी खुल गए. एक रिपोर्ट के अनुसार केवल कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी से इंग्लिशिया लाइन तक बिना लाइसेंस के 57 होटल, गेस्ट हाउस और पेईंग गेस्ट हाउस संचालित हैं.
बता दें कि रक्षा संपदा की जमीन पर पर्यटन विभाग पेईंग गेस्ट हाउस का लाइसेंस नहीं देता है, इसके पहले जो जारी भी हुए थे उसे भी चार साल पहले निरस्त किया जा चुका है. अपर जिलाधिकारी (पर्यटन व प्रोटोकाल) कार्यालय से भी सराय एक्ट में होटल और गेस्ट हाउस का पंजीयन नहीं हो रहा है. इसके बाद भी यह लगातार चलाए जा रहे हैं. यह पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर असुरक्षित माने जाते हैं.
लाइसेंस की प्रकिया से दूर भाग रहे हैं होटल और गेस्ट हाउस संचालक
देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में काशी की अपनी अलग पहचान है. यहां रोजाना दो लाख से अधिक पर्यटक आते हैं जिसमें दुनिया के कई देशों के लोग होते हैं. बनारस में गंगा के किनारे के घाट टूरिस्टों को काफी पसंद आते हैं. पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, 2023 में अकेले 2 दिसंबर तक 5.38 करोड़ से अधिक पर्यटक वाराणसी आए.
Also Read- BHU में 31 अगस्त को वार्षिक सम्मेलन में जुटेंगे देश-विदेश के 600 सर्जन
जबकि पिछले दो वर्षों में शहर में आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 13 करोड़ से अधिक हो गई है. इसके अलावा विशेष अवसरों पर पर्यटकों की संख्या छह लाख रुपये से अधिक पहुंच जाती है. इसके चलते होटल, गेस्ट हाउस, पेईंग गेस्ट हाउस और स्टे होम में कमरे खाली नहीं रहते हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए तेजी से होटल और गेस्ट हाउस तो संचालक बना रहे हैं लेकिन उसका लाइसेंस लेने से परहेज करते हैं.
नहीं है लाइसेंस, कार्रवाई के लिए पुलिस को चिट्ठी
अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर वाराणसी के एडीएम प्रकाश चंद्र ने परेड कोठी से इंग्लिशिया लाइन तक संचालित होटल, गेस्ट हाउस, पेईंग गेस्ट हाउस और होम स्टे की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी तो 57 होटल, गेस्ट हाउस व लाज बिना लाइसेंस के मिले.
Also Read- हमेशा नशे में रहती हैं कंगना रानौत, बीजेपी करे निष्काासित – अजय राय
रिपोर्ट आने पर एडीएम ने पत्र जारी कर इन होटलों व गेस्ट हाउस को बंद कराने निर्देश दिया है. वहीं परेड कोठी में बिना लाइसेंस के संचालित 7 होटल, गेस्ट हाउस और पेइंग गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है.