Varanasi में सीपी ने लगाई क्लास, आपरेशन क्लीन, कन्विक्शन व त्रिनेत्र पर दिया जोर
Varanasi : वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में मातहतों की क्लास लगाई. आपरेशन क्लीन, आपरेशन कन्विक्शिन व आपरेशन त्रिनेत्र पर जोर दिया. अपराधों व की गई कार्रवाई समेत चलाये जा रहे विशेष अभियान (5जी) में प्रगति की उन्होंने समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि बाजारों व भीड भाड वाले स्थातनों पर फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त नियमित करें.
पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी में लाएं तेजी
सीपी ने पुरस्कािर घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए. निरोधात्मक कार्रवाई, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस व आबकारी के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई पर बल दिया. असामाजिक तत्वों पर निगरानी, आपराधिक प्रवृति के लोगों व चिन्हित गुंडा, माफियाओं की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा. थानों में लंबित एसआर केसेज के संबंध में जानकारी लेने के साथ विवेचना समय से निस्ताररित किए जाने के निर्देश दिए. कहा कि सभी पुलिस उपायुक्त काशी, वरुणा व गोमती जोन अपने अपने यहां अपराध समीक्षा बैठक में अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित को देना सुनिश्चित करें.
Also Read : Liquor Prices : यूपी में शराब, बीयर समेत भांग के बढ़ेंगे दाम
हत्या, लूट, डकैती व चेन स्नेचिंग के मामलों का करें राजफाश
हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी व चेन स्नेयचिंग अपराधों के अनावरण करने के लिए निर्देश दिए गए. क्रिमिनल रिट याचिका, लंबित विवेचना व गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) कार्यवाही करने के लिए कहा. आईजीआरएस पोर्टल व जनशिकायत पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किए जाने व फीडबैक नियमित रूप से लेने पर जोर देते हुए मादक पदार्थों से संबंधित बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा की.
बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध डा के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चनप्पा , पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा व अभिसूचना सूर्यकांत त्रिपाठी, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.