देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना तकरीबन 15 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के दौरान भारी भीड़ वाले कार्यक्रमों से बचें. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं और हाथों को सैनिटाइज करते रहें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के माध्यम से इन्हें स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक पखवाड़े और महीने भर तक जारी रखने को कहा है. गृह मंत्रालय ने सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम चलाने को भी कहा है.
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोरोना से निपटने के लिए पहले ही कुछ पाबंदियों को दोबारा लागू करना शुरू कर दिया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया था कि मास्क पहनना फिर से अनिवार्य होगा और ऐसा न करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि, इस नियम से कार में सफर करने वालों को छूट दी गई है.
बता दें शुक्रवार की सुबह बीते एक दिन में कोरोना के करीब 16,561 नए केस दर्ज किए गए और फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 5.44 फीसदी हो गया है. जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा मिल रहे हैं, उनमें दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. खासतौर पर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है.