संदिग्ध हालात में मालगाड़ी से कटकर ममेरी बहनों की मौत, हत्या का आरोप
मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पनियरा गांव में रेलवे लाइन के पास मिली लाशें
यूपी के मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पनियरा गांव स्थित रेलवे लाइन के पास रविवार की रात संदिग्ध हालात में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत हो गई. दोनों ममेरी बहनें थीं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेसिंक टीम ने मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. हालांकि दोनों की मौत पर परिवार वालों को संदेह है. उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: एक्जिट पोल छल, मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति – अजय राय
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी श्रवण कुमार की 13 वर्षीया बेटी रौशनी पिछले शुक्रवार को गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव निवासी मामा लालमणि के यहां आई थी. रविवार की रात रौशनी अपनी ममेरी बहन बबली के साथ शौच के लिए गई थी. देर रात तक दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजन परेशान होकर उन्हें खोजने लगे.
रात शौच के लिए निकली थीं दोनों बहनें
काफी देर के बाद भी जब दोनों का पता नही चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की जांच के दौरान पनियरा गांव स्थित रेलवे लाइन पर दो किशोरियों की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली. जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों शवों की पहचान बबली और रोशनी के रूप में की. लेकिन घटनास्थल पर दोनों की लाशें और चोटों के निशान आदि देख परिवारवालों को संदेह हुआ. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने युवक के खिलाफ सरायलखंसी थाने में नामजद तहरीर दी है. सरायलखंसी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों किशोरियों की ट्रेन से कटकर मौत होने की बात सामने आ रही है. परिवारवालों ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.