सरकार के जाते ही लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें
कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती को किया तलब
लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) और उनकी बेटी मीसा भारती (Meesa Bharti), हेमा यादव समेत अन्य लोगों को तलब किया है. कोर्ट ने रेलवे विभाग में नौकरी देने के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए इन सभी लोगों को तलब किया है. विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.
इस मामले में पहले से जेल में बंद कथित तौर पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी बिजनेसमैन अमित कात्याल (Amit Katyal) के खिलाफ भी कोर्ट ने पेशी वारंट जारी किया है. जो फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में है.
अब तक पेश नहीं हुए लालू प्रसाद
इस मामले में कात्याल को पिछले साल नवंबर में ईडी (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार किया था. साथ ही इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को भी एजेंसी ने तलब किया था, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए हैं. राजद प्रमुख के बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) एक बार ED के सामने पेश हो चुके हैं. उन्हें दोबारा इसके सामने पेश होने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें-Haryana: लगे पोस्टर, ‘हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल’
परिवार के सदस्यों के नाम से ली गई थी जमीन
ऐसी संभावना है कि एजेंसी मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी.
यह कथित घोटाला उस समय का है जब लालू संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री थे. अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला लालू के रेल मंत्री (2004-2009) रहने के दौरान रेलवे के पश्चिम जोन में ‘ग्रुप-डी’ के पदों पर नियुक्ति से संबंधित है. इसमें आरोप लगाया गया है कि नौकरी के बदले RJD प्रमुख के परिवार के सदस्यों या सहयोगियों के नाम पर जमीन ली गई थी.