फेम एक्टर दलीप ताहिल को कोर्ट ने सुनायी दो साल की सजा, जानें क्या मामला…

0

फिल्म बाजीगार में विलेन के किरदार से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल को कोर्ट ने एक पांच साल पुराने मामले में दो साल की जेल की सजा सुनायी है. जानकारी के मुताबिक, ये मामला साल 2018 का है जब दलीप ताहिल ने शराब के नशे में ड्राइविंग करते हुए एक ऑटो रिक्शे को कुचल दिया था. जिस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी थी.

इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हिट एंड रन मामले में दलीप के खिलाफ मिले सबूत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया था. सबूत में सामने आया था कि, दुर्घटना के बाद दलीप में मामले की पड़ताल कर रही पुलिस को ब्लड सैंपल देने से इंकार किया था. हालांकि बाद में मजबूरन दलीप को ब्लड सैंपल देना पड़ा था और उस सैंपल से साबित हुआ था कि, उस रात दलीप ने शराब पी रखी थी.

कोर्ट के फैसले पर क्या बोले दलीप ?

पांच साल पुराने हिट एंड रन केस में कोर्ट के फैसला आने के बाद दलीप ताहिल इस फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती देने की बात करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मैं मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती देने जा रहा हूं. मुझे जो सजा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाई है, वो एक सस्पेंडेंड सेंटेंस (सजा) है. 2018 में जो एक एक्सीडेंट हुआ था, वो एक बेहद मामूली एक्सीडेंट था.’

इसके साथ ही जब मीडियाकर्मी ने दलीप से सवाल किया की क्या आप ड्राइविंग करते समय नशे में थे ? तो ताहिल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘इस हादसे में पीड़ित को बेहद मामूली चोटें आईं थीं और उसे मामूली दवा देकर अस्पताल से रवाना कर दिया गया था. इसी के मद्देनजर हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चैलेंज करेंगे. मगर ये मामला वो नहीं है जैसा कि मीडिया में रिपोर्ट किया जा रहा है.’ ड्राइविंग करते हुए ड्रंक होने के सवाल पर दलीप ताहिल ने कहा कि वे मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के हर पहलू को कोर्ट में चैलेंज करने जा रहे हैं.

जाने क्या पूरा मामला …

साल 2018 में देर रात दलीप ताहिल शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ऑटो हादसे का शिकार हो गया. उसमें सवार तीन लोगों में से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, वही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद हादसे को अंजाम देकर जान बचाने की फिराक से दलीप घटनास्थल से भाग निकले. लेकिन गणेश विसर्जन के जुलूस की वजह से जाम में फंस गए. जिसके बाद लोगों ने इन्हे पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने अभिनेता को पुलिस के हवाले कर दिया .

also read : आखिर क्यों सताया आजम खान को एनकाउंटर का डर…

बात करें वर्कफ्रंट तो…

दलीप ताहिर बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है, जिनमें बाजीगर, राजा, हम हैं राही प्यार के, कयामत से कयामत तक, कहो ना प्यार है, अजनबी, रॉक ऑन, रा.वन, भाग मिल्खा भाग और मिशन मंगल शामिल है. इसके बाद हाल ही में वे राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​के साथ हिट: द फर्स्ट केस के साथ – साथ माइंड द मल्होत्रा ​​सीजन 2 में भी नजर आए था. वैसे इन दिनों दलीप को उनके कॉमेडी वीडियोज के लिए सोशल मीडिया काफी ख्याति मिल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More