कोर्ट रूम में अचानक बजा चिदंबरम का फोन, जज बोलीं – जब्त हो सकता है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात हाईकोर्ट में 2017 में उनके राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बीजेपी नेता ने सवाल जवाब किए। इस सुनवाई के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम भी कोर्ट रूम में मौजूद थे। पटेल से सवालों और जवाबों का सिलसिला जारी था कि इस बीच चिदंबरम का मोबाइल फोन बज गया। काफी प्रयास के बाद भी चिदंबरम फोन बंद नहीं कर पाए।
जब चिदंबरम अपने फोन को म्यूट नहीं कर पाए तो जज बेला त्रिवेदी ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं आमतौर पर इस तरह से न्यायिक कार्य में बाधा आने पर मोबाइल जब्त कर लेती हूं।
जज के इतना कहते ही चिदंबरम ने सफाई दी कि उन्होंने हाल ही में नया मोबाइल फोन खरीदा है और उन्हें नहीं पता है कि उसे म्यूट कैसे किया जाता है।
इसके बाद कोर्ट के एक कर्मचारी चिदंबरम के पास पहुंचा और उसने मोबाइल को म्यूट करने में चिदंबरम की मदद की।
बता दें कि बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत की याचिका पर शुक्रवार को अहमद पटेल से करीब दो घंटे तक कई प्रश्न किए गए।
सवालों का यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान जब कई बार पटेल ने सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें याद नहीं है तो अदालत ने उनसे कहा कि कांग्रेस नेता को तैयार होकर आना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: राहुल के इस्तीफे पर भावुक हुए चिदंबरम, कहा- सुसाइड कर लेंगे कार्यकर्ता
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की राहुल गांधी को सलाह, ‘इस्तीफा न दे, मज़बूत विपक्ष भी ज़रूरी’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)