चिदंबरम की हिरासत बढ़ी, 2 सितंबर तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में
कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बता दें सीबीआई ने केस की सुनवाई कर रही राउज़ एवेन्यू कोर्ट से चिदंबरम की हिरासत को 5 दिन बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।
सीबीआई ने दिया हवाला
आपको बताते चलें कि एजेंसी ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वित्त मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। दूसरे आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है। उधर, चिदंबरम के वकील ने कहा कि उनसे 400 सवाल पूछे गए हैं। कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि आप हर रोज 5 दिन की कस्टडी क्यों मांगते हैं, एक साथ ही 15 दिन की कस्टडी क्यों नहीं मांगी।
यह भी पढ़ें: कठेरिया के खिलाफ मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार
INX मीडिया केस मे आरोपी हैं चिदंबरम
आपको बताते चलें कि कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री INX मीडिया केस मे आरोपी हैं। जिसके लिए सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ मे कई चीजे साफ न हो पाने के कारण उन्होने चिदंबरम की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)