देश की सबसे अमीर महिला नेता ने जीता निर्दलीय चुनाव
Hariyana: भाजपा को हरियाणा में तीसरी बार सत्ता की कमान मिल चुकी है. 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में इस बार 50 से अधिक सीटें मिली हैं और पुर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. इस बार सभी की निगाहें हिसार पर टिकी हुई थी जहाँ से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी थी.
कांग्रेस उम्मीदवार को दी मात…
गौरतलब है कि इस चुनाव में सावित्री जिंदल निर्दलीय प्रत्याशी थीं और उन्होंने कांग्रेस के राम निवास राणा को 18,941 वोटों से हराया. सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30,290 वोट मिले. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक कमल गुप्ता 17,385 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
फोर्ब्स इंडिया ने बताया था अमीर महिला…
बता दें कि फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में इस साल की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को बताया था. 75 साल की सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप एंड इनहेरिटेड की मानद अध्यक्ष हैं. सावित्री के पति ओपी जिंदल का निधन साल 2005 में हुआ था,सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 39.5 अरब डॉलर है.
ALSO READ : jammu-kashmir: BJP पर वैष्णों देवी मेहरबान, बलदेव राज शर्मा की हुई जीत
कांग्रेस से की राजनीति में एंट्री …
बता दें कि अपने पति की मौत हो जाने के बाद उन्होंने साल 2005 में हिसार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और चुनाव में जीत हासिल की. सावित्री 2005 से 2013 तक हिसार की राजनीति में रही उसके बाद वह चुनाव हार गई.
ALSO READ : बीएचयू में ब्लाक प्रमुख की फॉर्चूनर गाड़ी को छात्रों ने रोका, बेवजह हूटर बजाने का आरोप
कांग्रेस से दिया था सावित्री जिंदल ने इस्तीफ़ा
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्ष पर ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. हिसार की जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की सलाह पर मैं आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.’