#Coronavirus : PM मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, तैयारियों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी स्तर की तैयारियों पर चर्चा की
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी स्तर की तैयारियों पर चर्चा की। coronavirus pm modi
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: इलाहाबाद हाईकोर्ट का कर्मचारी बीमार, कोर्ट 3 दिन बंद
coronavirus pm modi : पीएम ने की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए रविवार, 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक Janata Curfew की घोषणा की है। यह व्यक्ति द्वारा स्वयं अपने आप पर लागू कर्फ्यू होगा।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवा में लगे लोगों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कैसे लड़ रहा है Corona से दक्षिण कोरिया, शहर व जनजीवन ठप