coronavirus infection : 84 प्रतिशत भारतीयों ने माना, रिकवरी में लगेगा एक साल
coronavirus infection बुजुर्गो और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को ज्यादा हानि पहुंचाता है
करीब 84 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि coronavirus infection से रिकवरी होने में छह माह से एक साल तक का समय लग सकता है। मंगलवार को एक नये सर्वे से इसकी जानकारी मिली। मार्केट रिसर्च एंड एनालाइसिस फर्म वेलोसिटी एमआर के सर्वे के अनुसार, coronavirus infection के बारे में जानने वाले 94 प्रतिशत लोगों में से 75 प्रतिशत बीमारी को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं, जबकि केवल 52 प्रतिशत इस फैलने वाले वायरस टाइप के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 19 मामले
सर्वे में 2100 लोग शामिल हुए, जोकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर के हैं।
बुजुर्गो और बीमारी से ग्रस्त लोगों को ज्यादा हानि पहुंचाता है
वहीं 70 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि यह coronavirus infection बुजुर्गो और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को ज्यादा हानि पहुंचाता है। हालांकि सर्वे में शाामिल 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगर समुचित हाइजिन और जरूरी एहतियात बरती जाए जो इस coronavirus infection से पार पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: करण जौहर के बेटे ने बिग बी को माना सुपरहीरो, बोले- खत्म करेंगे कोरोना
81 प्रतिशत लोगों ने अब अपने हाथ ज्यादा धोने शुरू कर दिए हैं
वेलोससिटी एमआर के प्रबंधन निदेशक और सीईओ जेसल शाह ने कहा, “सर्वे से पता चलता है कि 81 प्रतिशत लोगों ने अब अपने हाथ ज्यादा धोने शुरू कर दिए हैं और 78 प्रतिशत लोगों ने जहां तक हो सके भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाना छोड़ दिया है।” वहीं 72 प्रतिशत लोगों ने माना कि अब वे आगे से विदेश यात्रा के दौरान ज्यादा सतर्क रहेंगे।
दक्षिण एशिया में कोरोना फैलाने में सबसे बड़े वाहक हो सकते हैं तब्लीगी जमात के प्रचारक
इस्लामिक प्रचारक तब्लीगी जमात के सदस्यों को कई एशियाई देशों में कोरोनावायरस महामारी प्रतिबंध के बीच बड़ी धार्मिक सभाओं में हिस्सा लेकर प्रचार करते पाया गया है, जहां सैकड़ों लोग संक्रमित हुए हैं। इस समुदाय की यह लापरवाही कई देशों के लोगों पर भारी पड़ती दिख रही है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)