Coronavirus : ICSE की परीक्षा स्थगित, 31 मार्च को जारी होगी नई डेट
ICSE ने 31 मार्च के बीच होने वाली दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा आगे बढ़ाई है
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इस वायरस से दुनियाभर में 194,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 7,873 लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 169 हो गई।
इसके कहर को देखते हुए पब्लिक गैदरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है। कई राज्यों में मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, मॉल्स, जिम, क्लब आदि बंद कर दिए गए है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: COVID-19 : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देशभर में मरीजों की संख्या हुई 169
Coronavirus ICSE की परीक्षा स्थगित-
इस वायरस के खौफ से अब इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ICSE ने 31 मार्च के बीच होने वाली दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा आगे बढ़ाई है। Coronavirus ICSE
बोर्ड के अनुसार दसवीं की परीक्षा की नई तिथि 30 मार्च और 12वीं की परीक्षा की नई तिथि 31 मार्च को जारी की जाएगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि इस संबंध में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों को मैसेज के जरिए जानकारी दे दें।
सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Virus : इम्यूनिटी कमजोर करती हैं खाने की ये चीजें, आज ही छोड़ें