बिना मास्क पहने लोगों की उतारी आरती, बरसाये फूल
धीरे-धीरे कोरोना रौद्र रूप लेता जा रहा है. आंकड़ों की बढ़ोत्तरी बड़े खतरे की घंटी बजा रही है.
धीरे-धीरे कोरोना (corona) रौद्र रूप लेता जा रहा है. आंकड़ों की बढ़ोत्तरी बड़े खतरे की घंटी बजा रही है. लिहाजा जिला प्रशासन के साथ ही अब सामाजिक संस्थाओं ने भी लोगों को जागरूक करने की पहल शुरु कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहाँ पर सुबह-ए-बनारस संस्था के सदस्य सड़कों पर उतरे और बेहद अनूठे तरीके से संक्रमण के खतरे के प्रति लोगों को सचेत किया.
बिना मास्क लगाने वालों की उतारी आरती
कोरोना (corona) संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बेहद जरूरी है कि लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलें. एक तरफ जहां जिला प्रशासन की टीम मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ सुबह-ए-बनारस संस्था के सदस्य भी डटे हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने उड़ाई नींद, बाजारों में टिकट व्यवस्था लगाने की तैयारी
संस्था के सदस्यों ने सोमवार को पूर्वांचल की सबसे बड़ी ग़ल्ला मंडी में जागरूकता अभियान चलाया. बिना मास्क पहने लोगों के ऊपर पहले फूलों की बारिश की. इसके बाद विधिवत तरीके से आरती उतारी. दरअसल ग़ल्ला मंडी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. कोरोना के बढ़ते आंकडों से बेपरवाह लोग अपने धुन में मस्त रहते हैं. ऐसे लोगों को ही संस्था के सदस्यों ने सबक सिखाया.
जिला प्रशासन ने शुरु की सख्ती
संस्था के सदस्यों में बिना मास्क लगाए लोगों को कोरोना (corona) के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक किया. इस दौरान मास्क लगाने के फायदे गिनाये. संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि मास्क लगाने से ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा. दरअसल वाराणसी में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहें है. कमीशनर दीपक अग्रवाल के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों में ये संख्या और बढ़ेगी. लिहाजा जिला प्रशासन कुछ कड़े कदम उठा सकता है. वाराणसी में दुकानों कि टाइमिंग बदल दी गई है. बढ़ते खतरे को देखते हुए सुबह 9बजे से रात नौ बजे तक ही दुकानों को खोलने की परमीशन दी गई है. यही नहीं बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)