कोरोना का कहर बरकरार, देश में हुई चौथी मौत
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है
कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। भारत में इस वायरस से एक और मौत हो गई है। अब देश में इस महामारी से अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। चौथी मौत पंजाब में हुई है।
इससे पहले मंगलवार को कोरोना से मुंबई में तीसरी मौत हुई थी। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में और दूसरी मौत दिल्ली में हुई थी। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
इस वक्त देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है।
लगातार बढ़ रहे COVID-19 के मामले-
दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 12 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 17 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 45 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 14 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में दो मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: मंत्र से कोरोना खत्म करने का कर रहा था दावा, पहुंच गया हवालात